मुंबई: क्रूज पर फिर से एनसीबी ने मारा छापा, ड्रग्स बरामद, आठ और लोग हिरासत में
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने फिर से छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे के आसपास की गई है, जिसमें अधिकारियों को ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। इसके अलावा एनसीबी की टीम ने आठ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले शनिवार रात भी एनसीबी की टीम ने इसी क्रूज पर छापेमारी की थी, जिसमें शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था।
Maharashtra: A team of NCB officers conducts search at the cruise ship in Mumbai where drugs were seized, takes 8 more people into custody
— ANI (@ANI) October 4, 2021
बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 20 अधिकारियों की टीम क्रूज पर पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है। एनसीबी के अधिकारियों ने इस दौरान क्रूज पर सवार सभी लोगों की सूची भी तैयार की है। इसमें से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि आर्यन खान को एक दिन की हिरासत में लेने के बाद एनसीबी आज यानी सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि एनसीबी आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। जहां से उसे जमानत मिलने के आसार हैं।