Advertisement
04 October 2021

मुंबई: क्रूज पर फिर से एनसीबी ने मारा छापा, ड्रग्स बरामद, आठ और लोग हिरासत में

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर एनसीबी के अधिकारियों ने फिर से छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे के आसपास की गई है, जिसमें अधिकारियों को ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। इसके अलावा एनसीबी की टीम ने आठ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

इससे पहले शनिवार रात भी एनसीबी की टीम ने इसी क्रूज पर छापेमारी की थी, जिसमें शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था। 

बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 20 अधिकारियों की टीम क्रूज पर पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है। एनसीबी के अधिकारियों ने इस दौरान क्रूज पर सवार सभी लोगों की सूची भी तैयार की है। इसमें से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

Advertisement

बता दें कि आर्यन खान को एक दिन की हिरासत में लेने के बाद एनसीबी आज यानी सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि एनसीबी आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। जहां से उसे जमानत मिलने के आसार हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra, NCB officers, conducts search, cruise ship, Mumbai, drugs, seized, 8 more people custody
OUTLOOK 04 October, 2021
Advertisement