Advertisement
05 July 2021

महाराष्ट्र: बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित, सदन में हंगामा करने का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने के आरोप में भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित किए जाने वाले विधायकों में आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, गिरीश महाजन, अभिमन्यु पवार और संजय कुंटे आदि हैं।

आजतक के अनुसार विधानसभा में कार्रवाहक स्पीकर का पद संभाल रहे भास्कर जाधन ने कहा कि जब सदन को स्थगित किया गया था तो विपक्ष के नेता मेरे कैबिन में आए और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने मुझसे बदतमीजी करने लगे।

वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाहक स्पीकर ने भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। स्पीकर ने इस मामले की संसदीय कार्यमंत्री से जांच कराने की मांग की है।

Advertisement

बता दें कि आज ही महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ था। जिसमें ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष, महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र, बीजेपी के 12 विधायक, भाजपा के विधायक निलंबित, Maharashtra Assembly Speaker, Monsoon session of Maharashtra Legislative Assembly, 12 BJP MLAs, BJP MLAs suspended
OUTLOOK 05 July, 2021
Advertisement