महाराष्ट्रः 40 बच्चों को ले जा रही नाव डूबी, 4 की मौत, 11 लापता
दुर्घटनाओं से भरे शनिवार के दिन एक और बड़ा हादसा हो गया है। महाराष्ट्र के दहानु में 40 बच्चों को लेकर जा रही एक नौका समुद्र में डूब गई। इस हादसे में अब तक 4 बच्चों की मौत की खबर है। वहीं 11 अन्य लापता है। राहत और बचाव दल ने 32 बच्चों को बचा लिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये दुर्घटना दहानु समुद्र तट से 2 नॉटिकल मील दूर हुई है। नौका डूबने की सूचना मीलते ही समुद्र तट पर बच्चों के परिजनों के अलावा भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
#Maharashtra: Boat with 40 school children on board capsizes 2 nautical miles from the sea shore in Dahanu. Rescue operations underway. pic.twitter.com/d38CEm1nex
— ANI (@ANI) January 13, 2018
#Visuals Total 32 students have been rescued till now after a boat capsized 2 nautical miles from the sea shore in Dahanu. Rescue operations continue. pic.twitter.com/TvD1OIED1z
— ANI (@ANI) January 13, 2018
हादसे की सूचना के बाद टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बच्चों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के शिप्स के अलावा मुंबई से भी कुछ बोट्स भेजी गईं हैं। इसके साथ ही, दमन से हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान को भी बचाव टीम में शामिल कर लिया गया है।
बता दें कि आज सुबह से ही सड़क दुर्घटना से लेकर आगजनी की खबरें आ रही हैं। गुजरात के राजकोट में चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है। वहीं, करीब 15 लोग जख्मी हुए हैं।
राजस्थान में भी आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर -9 में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है। हादसे में दादा और पोते-पोतियों की मौत हुई है।