Advertisement
26 August 2020

रायगढ़ इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई, राहत कार्य जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बिल्डिंग ढहने से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई थी। सोमवार से ही इस इमारत के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का राहत बचाव कार्य जारी है।

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं, घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्री ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपने घर खो दिए हैं, उन्हें भी कुछ मदद दी जानी चाहिए इसलिए हम इसे कल मंत्रिमंडल के सामने रखेंगे।

Advertisement

हालांकि लोगों की वास्तविक संख्या अभी मालूम नहीं चल पाई है. ये घटना काजलपुरा इलाके की बताई गई है। फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

एनडीआरएफ ने कहा कि आज करीब छह बजकर 50 मिनट पर रायगढ़ जिले के महाड तहसील के काजलपुरा इलाके में एक इमारत गिर गई। करीब 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की 3 टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रायगढ़ इमारत हादसा, मरने वालों की संख्या, बढ़ी, 16 हुई, राहत कार्य, जारी, Maharashtra, Death toll rises, 16 (7 males and 9 females), building collapse incident, in Raigad
OUTLOOK 26 August, 2020
Advertisement