महाराष्ट्र: शिवसेना के पूर्व कार्पोरेटर अशोक सावंत की हत्या, घर के बाहर हुआ हमला
शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार की रात मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने आज इस खबर की जानकारी दी।
दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सांवत के भाई हैं और आतंकवाद निरोधी दस्ते में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही सुपारी लेकर हत्या करवाने का दावा किया है।
Mumbai: Former Shiv Sena corporator Ashok Sawant stabbed to death by unknown assailants outside his house in Kandivli at around 11pm, last night. Police investigation underway. pic.twitter.com/0G314CXuQj
— ANI (@ANI) January 8, 2018
सोमवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपनगर कांदिवली के समता नगर से दो बार पार्षद रहे अशोक सावंत (62) पर धारदार हथियार से रविवार रात करीब 11 बजे हमला किया गया। उन्होंने बताया कि यह हमला उस समय किया गया जब वह एक मित्र से मुलाकात कर घर लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें कांदिवली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सावंत ने कुछ साल पहले केबल टेलीविजन का काम शुरू किया था।