महाराष्ट्र सरकार शिवाजी प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाएगी
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गई शिवाजी स्मृति कमेटी के नेता और शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष विनायक मेटे ने बताया कि ऊंचाई बढ़ाने के लिए सेंटर फॉर एनवारमेंटल की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मेटे ने कहा, हम छत्रपति शिवाजी महाराज की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाना चाहते हैं। जैसे ही हम निविदा के अनुसार सब बातें तय कर लेंगे हम पर्यावरण मंत्रालय को ऊंचाई बढ़ाने के बाबद फिर से अपना प्रपोजल भेज देंगे। स्मृति कमेटी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय चीन में बन रही बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई जानने के बाद लिया गया है। चीन में 208 मीटर की प्रतिमा हेनन प्रांत में बन रही है। शिवाजी की प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने से 3,700 करोड़ का बजट बढ़ कर 4,000 करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मृति स्मारक की नींव 24 दिसंबर 2016 को रखी थी।