Advertisement
31 May 2021

मराठाओं को मिलेगा इस कोटे के तहत 10 फीसदी आरक्षण, ठाकरे सरकार ने पलटा फैसला

File Photo

मराठा समुदायों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आरक्षण देने का फैसला किया है। महा विकास अघाड़ी की अगुवाई वाली उद्धव ठाकरे सरकार ने इस समुदायक के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी छात्रों और अभ्यर्थियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है। ये ऐलान ठाकरे सरकार ने सोमवार को किया है। गौरतलब हो की मराठाओं के लिए लागू किए गए आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने बीते हफ्ते रद्द कर दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि मराठा समुदाय किसी भी तरह से पिछड़ा नहीं है और ये 50 फीसदी से अधिक आरक्षण ना मिलने के संवैधानिक नियमों का भी उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण रद्द किए जाने के बाद से महाराष्ट्र सरकार निशाने पर थी वहीं, मराठा समुदाय नाराज चल रहा था।

अभी राज्य में एससी/एसटी और ओबीसी के लिए कुल 49.5 प्रतिशत आरक्षण लागू है। इससे पहले आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण उन्हीं जातियों के व्यक्तियों पर लागू होता है जो आरक्षण सूची में शामिल नहीं थे। मराठा समुदाय एसईबीसी में शामिल हैं, इसलिए उन्हें राज्य में 10फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था, अब इस फैसले को ठाकरे सरकार ने पलट दिया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra govt, allows 10% reservation, Maratha Students, EWS category
OUTLOOK 31 May, 2021
Advertisement