Advertisement
29 August 2016

महाराष्ट्र: लोकायुक्त ने बिना किसी कार्रवाई के बंद कर दी 1863 शिकायतें

फाइल फोटो

मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता जितेन्द्र घडगे द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में लोकायुक्त कार्यालय ने कहा है कि वर्ष 2014, 2015 और 2016 (जुलाई तक) में क्रमश: 5,860,  5,200, और 3,028 शिकायतें मिलीं। इनमें से क्रमश: 914,  831 और 118 शिकायतों को बिना किसी कार्रवाई के बंद कर दिया गया है क्योंकि वे कार्रवाई योग्य नहीं थीं। जवाब में कहा गया कि लोकायुक्त ने 2014 में 319 और 2015 में 22 शिकायतें कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकार को सौंपे। लेकिन इनमें से 2014 में 192 और 2015 में 44 (2014 के बचे हुए) तथा 2016 में सिर्फ एक शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट मिली है।

दी गई जानकारी में यह भी कहा गया है कि कम से कम 795 मामलों में लोकायुक्त संबंधित प्राधिकार द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। घडगे ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त को सिर्फ सिफारिशी संगठन बना दिया गया है और अधिकारों की गैर-मौजूदगी में वह शक्तिहीन हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, लोकायुक्त, शिकायत, कार्रवाई, सूचना का अधिकार अधिनियम, आरटीआई कार्यकर्ता, जितेन्द्र घडगे, लोकायुक्त कार्यालय, Maharashtra, Lokayukta, Complaint, Action, RTI query, RTI activist, Jitendra Ghadge, Lokayukta Office
OUTLOOK 29 August, 2016
Advertisement