महाराष्ट्र में कोविड केस में बड़ा उछाल, सामने आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर कोरोना के 8067 नए मामले सामने आ गए हैं। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1,766 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जबकि 8 लोगों को इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल तादाद अब 454 पहुंच चुकी है, जिनमें से 157 मरीजों को आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल 24,509 सक्रिय मामले है, जबकि अब तक कुल 65,09,096 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है। इस बीच, मुंबई में कोविड-19 के 5,428 नए मामले सामने आए हैं, जो कि गुरुवार की तुलना में 47% अधिक है।
मुंबई में गुरुवार को कोविड-19 के 3,671 नये मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 46.25 प्रतिशत की वृद्धि थी. मुंबई में इस साल पांच मई के बाद संक्रमण के इतने अधिक नये मामले सामने आए हैं।