Advertisement
24 February 2025

बिहार में बड़ा हादसा, टेम्पो-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत

बिहार के पटना जिले में एक टेम्पो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात मसौढ़ी क्षेत्र में नूरा पुल के पास हुई।

मसौढ़ी थाने के प्रभारी (एसएचओ) विजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि "नूरा पुल के पास एक टेंपो और ट्रक के बीच टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।"

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा, "अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की जांच जारी है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Major accident, bihar patna, 7 people died, tempo truck collision
OUTLOOK 24 February, 2025
Advertisement