Advertisement
26 June 2025

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: तीर्थयात्रियों से भरा वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, 2 की मौत, 10 लापता

उत्तराखंड में एक बार फिर पहाड़ों पर एक हादसा हुआ है। गुरुवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, आठ घायल हो गए और दस अन्य लापता हो गए।

स्थानीय पुलिस ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी और बताया कि वाहन (एक टेम्पो ट्रैवलर) रूद्रप्रयाग और गौचर के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलथिर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

रेड क्रॉस सोसाइटी बचाव दल के सदस्य सत्येंद्र सिंह भंडारी ने पीटीआई को बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं, एक दुर्घटना स्थल के पास से और दूसरा रुद्रप्रयाग के पास नदी से।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए, जबकि दस अन्य लापता हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भंडारी ने बताया कि जब वाहन नदी में गिरा तो उसमें चालक सहित 20 लोग सवार थे।

उन्होंने घायलों के हवाले से बताया कि बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े सात बजे यह दुर्घटना हुई।

तीर्थयात्री राजस्थान के उदयपुर से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Accident Uttarakhand, Alaknanda river, vehicle falls in river, 2 dead
OUTLOOK 26 June, 2025
Advertisement