Advertisement
18 May 2016

वैष्णो देवी मंदिर के निकट त्रिकूटा पहाड़ियों के जंगल में भयंकर आग

गूगल

रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन के आधार शिविर वाणगंगा इलाके से लगे कटरा शहर की पहाड़ियों में कई जगह कल भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद तीर्थ यात्रियों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। कुमार ने बताया, कल, हेलीकॉप्टर सेवा के बंद रहने के कारण यात्रा प्रभावित हुई, आज भी कुछ समय के लिए यह बंद रही। अब कई जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया है ऐसे में सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।

 

भारी आग के कई इलाकों में फैलने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वायु सेना से आग पर काबू पाने में मदद करने का आग्रह किया था। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, आज सुबह करीब साढ़े छह बजे श्राइन बोर्ड ने उधमपुर स्थित एयर फोर्स स्टेशन से आग पर काबू पाने में मदद मांगी। आग से घिरे जंगली इलाकों में रियासी बांध से पानी निकाल कर छिड़कने के लिए दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को काम पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि वायु सेना की मदद से हम बड़े पैमाने पर आग बुझाने में सफल रहे। कुछ इलाकों को छोड़कर त्रिकुटा पहाड़ियों के अधिकांश हिस्सों में आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू कश्मीर, रियासी, कटरा शहर, त्रिकूटा पहाड़ी, भयंकर आग, वायुसेना, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, माता वैष्णो देवी मंदिर, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन, Major forest fire, Trikuta hills, Mata Vaishno Devi Temple, Katra town, Reasi, Air Force, MI-17 helicopters, blaze, Shri Mat
OUTLOOK 18 May, 2016
Advertisement