Advertisement
14 May 2025

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, श्रीनगर में 11 ठिकानों पर छापेमारी

पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने श्रीनगर में 11 स्थानों पर छापेमारी की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद से अब तक पुलिस द्वारा लगभग 150 आतंकवादियों या आतंकवादी सहयोगियों के आवासों पर छापेमारी की गई है।

यह कार्रवाई आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए की गई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से कई स्थानों पर छापेमारी तेज कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तलाशी अभियान पुलिस की आतंकवाद से निपटने की निरंतर और दृढ़ कोशिशों का हिस्सा हैं, जिसमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकी सहयोगियों को निशाना बनाया जा रहा है और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 11 स्थानों पर छापेमारी की गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Major police action, Terrorists, Jammu and Kashmir, raids on 11 locations, Srinagar
OUTLOOK 14 May, 2025
Advertisement