तमिलनाडु के करूर में भगदड़ से बड़ा हादसा: 39 की मौत, 95 घायल, जांच तेज
तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को विजय की राजनीतिक रैली के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जबकि 95 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव पी. संथिल कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है, केवल एक मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा उस समय हुआ जब भारी भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि रैली में तय समय से पहले ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे।
देर से आगमन और सीमित रास्तों के कारण भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। मृतकों में 10 बच्चे और 17 महिलाएं बताई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित कर दिया है, जो घटना की विस्तृत जांच करेगा।
इस बीच अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने सभी जरूरी मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की है। केंद्र सरकार ने भी राज्य से रिपोर्ट मांगी है और केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है।
करूर की इस दर्दनाक घटना ने चुनावी माहौल में अचानक सन्नाटा ला दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि रैली की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में चूक कैसे हुई।