कोरोना से हालात हुए बेकाबू: ममता ने बंगाल में लगाया मिनी लॉकडाउन, जानें- क्या रहेगा खुला क्या रहेगा बंद
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही ममता बनर्जी एक्शन में आ गई हैं। उन्होंने राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को किए गए ऐलान के तहत दुकानों को निर्धारित समय तक खोलने और लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाने सहित कई फैसले किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
राज्य में लगाई गई पाबंदियां-
-राज्य में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
-राज्य सरकार के दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम करने की और प्राइवेट सेक्टर को वर्क फ्रॉम होम व ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों को काम करने की अनुमति दी गई है।
-इसके अलावा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, जिम, सिनेमा हॉल्स, ब्यूटी पार्लर बंद करने को कहा गया है।
-राज्य में किसी भी प्रकार के सामाजिक और राजनीतिक एकत्रीकरण पर भी पाबंदी लगाई गई है।
-ज्वेलरी की दुकानें दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगी।
-होम डिलिवरी पर यह पाबंदियां नहीं लगाई गई है।
-बैंक सुबह 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगे।
-राज्य में सभी बाजार, खुदरा दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक और फिर शाम 5 से 7 बजे तक ही खोली जाएंगी।
-6 मई तक लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।
-मेट्रों में 50 प्रतिशत यात्री आनिवार्य किए गए हैं।
-7 मई से राज्य के एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
-दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के पॉजिटिव होने पर 14 दिन के लिए क्वॉरंटाइन किया जाएगा।
-बस और ट्रनों से आने वाले यात्रियों की रेंडम जांच की जाएगी। सभी को 72 घंटे के भीतर का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा।