Advertisement
25 February 2021

लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में ममता का प्रदर्शन, ई-स्कूटर चलाकर 'हल्ला बोल'

facebook

केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम नागरिक का बजट हिला दिया है। जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सड़क पर विरोध प्रदर्शन रही है। वह विरोध के तौर पर अपने घर से बैटरी से संचालित ई स्कूटर में सवार हो कर नबन्ना तक पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने फेसबुक अकॉउंट के जरिए लाइव प्रदर्शन भी किया।

उन्होंने अपने फेसबुक पर कुछ फोटो शेयर कर लिखा कि पेट्रोल के बढ़ते दाम की वजह से आम जनता दैनिक परिवहन की मार झेर रही है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति की मैं एक के बाद एक कड़ी निंदा करती हूं। पेट्रोल के बढ़ते हुए मूल्य के विरोध में तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन आने वाले दिनों में और मजबूत होगा।

Advertisement

(ममता बनर्जी के घर से नबन्ना तक ई-स्कूटर में पहुंचा काफीला)

उन्होंने आगे कहा "मैं सभी से अपील करती हूं कि पार्टी या पार्टी के अप्रत्याशित इस अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि के विरोध में बाहर आएं।"

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ई-स्कूटर में ममत बनर्जी, बंगाल में पेट्रोल-डीजल के दामों पर विरोध, West Bengal CM Mamta Banerjee, e-scooter Mamat Banerjee, protest against petrol and diesel prices in Bengal
OUTLOOK 25 February, 2021
Advertisement