Advertisement
22 February 2018

राजस्थान की घटना, छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

Demo Pic

राजस्‍थान के जयपुर में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने बिना कुछ सोचे-समझे बर्बरतापूर्ण एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक 3 फरवरी को अपने दोस्त की बेटी को कुछ खरीदारी कराने अपने साथ ले गया था। लेकिन लोगों को लगा कि वो बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा है। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और उस व्यक्ति की जमकर पीटाई कर दी।

मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक कानपुर का रहनेवाला था और जयपुर के एक कारखाने में काम करता था।

Advertisement

हाल ही में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों बिहार में दो फुलगोभी चुराने के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटकर जान ले ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Man, beaten up, mob, suspicion of being a child molester, died
OUTLOOK 22 February, 2018
Advertisement