Advertisement
21 September 2015

दर्दनाक: जिंदा शख्‍स को दफन कर बना दी सड़क

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कमला जोशी ने बताया कि मृतक की पहचान बहोरीबंद तहसील के खडरा गांव के निवासी लटोरी बर्मन के रूप में की गई है। वह शुक्रवार शाम को कुंआ गांव में मेला देखने गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान काफी नशे में होने के कारण वह निर्माणाधीन सड़क पर गिर गया। इसके बाद सड़क निर्माण में लगे डम्पर ने रात में उस पर मुरम डाल दी और रोड रोलर ने मुरम को समतल कर बर्मन को कथित तौर पर दफन कर दिया। दूसरे दिन सुबह जब बर्मन घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। तब देखा कि घर के सामने निर्माणाधीन सड़क पर मलबे में बहुत खून और चप्पले पड़ी हुई थीं। जब गौर से पास जाकर देखा तो व्‍यकित का शव सड़क के मलबे की नीचे दबा हुआ था।

जोशी ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर इसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने सड़क बनाने वाली कंपनी के डम्पर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामला की विस्तृत जांच कर रही है।

 

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्‍य प्रदेश, सड़क, मौत, दफन, रोड रोलर, कटनी
OUTLOOK 21 September, 2015
Advertisement