शाहनवाज की हत्या रोड-रेज या फिर कुछ और
हालांकि विधायक असीम खान ने साफ तौर पर कहा कि उनका इन बदमाशों के साथ कोई संबंध नहीं है। पीड़ित परिवार के लोगों के मुताबिक जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह इलाके का घोषित बदमाश है और उसके साथ चार अन्य लोग थे जिसे पुलिस अभी पकड़ नहीं सकी है। रविवार की रात हुई इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व विधायक शोएब इकबाल का दावा है कि जिन लोगों का नाम इस घटना में शामिल हैं वह सभी आम आदमी पार्टी से संबंध रखते हैं। इतना ही नहीं इकबाल इसका सबूत भी दिखाते हैं जिसमें आरोपियों ने विधायक असीम खान को शुभकामना संदेश से लिखा हुआ पोस्टर लगाया है। हकीकत क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि एक व्यक्ति को सरेराह उसके बच्चों के सामने बदमाश पीट रहे हैं और कोई बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं पास में ही पुलिस पिकेट भी है लेकिन कोई पुलिस वाला टस से मस नहीं हो रहा है। इसमें भी कोई साजिश नजर आ रही है। क्योंकि आरोपियों की दबंगई के आगे पुलिस भी बेवश है या फिर पहले से ही आरोपियों ने सोची-समझी रणनीति के तहत इस घटना को अंजाम दिया। क्योंकि आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे या नहीं इस दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है। मृतम शाहनवाज के बेटों ने पिता को बचाने की आरोपियों से गुहार तो की ही आसपास के लोगों से भी गुहार मांग रहे थे लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब इस मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंचती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।