Advertisement
14 June 2018

बंगाल के मालदा में बच्चा चोर होने की शक में युवक को मार डाला

प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बुलबुलचंडी में बच्चा चोर होने की शक में 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार की है। लोगों ने अंग प्रत्यारोपण के लिए बच्चे का अपहरण करने वाला बताकर इस युवक को लोगों ने एक खंभे में बांध कर उसकी पिटाई की। करीब एक सप्ताह पहले असम के कार्बी आंगलांग जिले में भीड़ द्वारा दो युवकों नीलोत्पल दास और अभिजीत नाथ की हत्या बच्चा चोर समझ कर कर दी गई थी।

समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अनुसार, अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे जिंदा छुड़ा लिया था पर गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है और हम इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Man, lynched, West Bengal, Malda, suspicion, child lifter
OUTLOOK 14 June, 2018
Advertisement