Advertisement
07 January 2022

उत्तराखंड : पूर्व सीएम हरीश रावत के मंच पर छुरा लेकर पहुंचा शख्स, कांग्रेस ने 'सुरक्षा' को लेकर उठाए सवाल

ट्विटर

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक कार्यक्रम के दौरान उधमसिंह नगर के काशीपुर में अज्ञात युवक छुरा लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया। इससे बाद काफी अफरा- तफरी मच गई। यह मामला तब सामने आया है जब पंजाब में पीएम मोदी की 'सुरक्षा में चूक' के कारण पूरे देश में बवाल मच गया है।

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। तभी जनसभा के दौरान हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद नीचे उतरे ही थे कि तभी एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस गतिविधि का कांग्रेस ने जब विरोध किया तो अधेड़ ने छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे नीचे उतार दिया और छुरा कब्जे में लेकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह प्रशासन की बड़ी चूक है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पूर्व सीएम हरीश रावत, उत्तराखंड कांग्रेस, हरीश रावत पर वार, पंजाब कांग्रेस, सुरक्षा में चूक, मंच पर छुरा, Former CM Harish Rawat, Uttarakhand Congress, Harish Rawat attacked, Punjab Congress, security lapse, stabbed on stage
OUTLOOK 07 January, 2022
Advertisement