Advertisement
08 April 2018

मध्य प्रदेश में हार्दिक पटेल पर फेंकी गई स्याही, आज किसान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

मध्यप्रदेश दौरे पर आए गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर शनिवार को उज्जैन में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। 

नीमच और मंदसौर जिले का दौरा कर हार्दिक पटेल रविवार शाम उज्जैन के इंदौर रोड स्थित होटल मेघदूत पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत और लोगो से मुलाकात का दौर चल ही रहा था इस बीच मिलिंद गुर्जर, अन्नपूर्णा नगर मे रहने वाले व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी।

घटना के बाद वहां उपस्थित पटेल के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

Advertisement

नानखेड़ा पुलिस स्टेशन में पदस्थ अधिकारी ओपी अहीर ने मीडिया को बताया, "हमने स्याही फेकने वाली घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।"

बता दें कि हार्दिक पटेल गुजरात के युवा नेता अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के साथ रविवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित किसान सम्मेलन और प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसी सिलसिले में वे शनिवार रात उज्जैन पहुंचे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: threw ink, Hardik Patel, madhya pradesh
OUTLOOK 08 April, 2018
Advertisement