Advertisement
14 May 2016

मोदी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले ने लगाया मारपीट का आरोप

एपी फाइल फोटो

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाले शिकायतकर्ता आशीष शर्मा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया के समक्ष शनिवार को सम्मन से पूर्व का बयान रिकॉर्ड कराया। अदालत ने मामले को 30 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। शर्मा ने आरोप लगाया, 11 नवंबर, 2016 को करीब मध्य रात्रि के समय मेरे घर के निकट मेरी हत्या का प्रयास किया गया और मुझे चेतावनी दी गई कि अगर मैं शिकायत वापस नहीं लेता तो मुझे जल्द मार दिया जाएगा।

 

शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने तिरंगा पहन रखा था जो भारत का राष्ट्रीय ध्वज है। प्रधानमंत्री ने ध्वज से पूरी दुनिया के सामने अपना चेहरा साफ किया और अपने शरीफ का पसीना पोंछा तथा अपनी नाक भी साफ की। पूरी दुनिया की मीडिया और भारतीय मीडिया ने भी प्रधानमंत्री के हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करते हुए तस्वीर ली। शर्मा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने 20 से अधिक बार ध्वज का अपमान किया।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, शिकायत, दिल्ली, शिकायतकर्ता, आशीष शर्मा, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, स्निग्धा सरवरिया, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, insulting national flag, Delhi, Complain, Ashish Sharma, Prime Minister, Metropolitan Magistrate, Snigdha
OUTLOOK 14 May, 2016
Advertisement