Advertisement
24 October 2016

उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बचे मणिपुर के मुख्यमंत्री

पीटीआई फाइल फोटो

राज्य सीआईडी के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जिस समय हेलीकॉप्टर से उतर कर बाहर आए और सरकारी अधिकारी उनका अभिवादन कर रहे थे उस समय उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मणिपुर राइफल का एक जवान घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को लेकर हेलीकॉप्टर ने तुरंत उड़ान भरी और चिनगई की ओर चला गया लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण दूर-दराज के गांव में इसे नहीं उतारा जा सका। सूत्र ने बताया कि तब मुख्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और राज्य की राजधानी वापस लौट गए जहां पर उन्होंने कैबिनेट की एक आपात बैठक बुलाई।

उखरूल जिले के हुनफुंग और चिनगई गांव में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम थे। हुनफुंग में इबोबी को एक बिजली सब स्टेशन के अलावा 100 बिस्तरों वाले उखरूल जिला अस्पताल का उद्घाटन करना था। नागरिक समाज के संगठनों ने बंद का आह्वान किया था और हेलीपैड से हुनफुंग के तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर नाकेबंदी की थी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दो वाहनों में आग भी लगा दी। पुलिस ने बताया कि आज तड़के, नवनिर्मित अस्पताल के समीप, उसके उद्घाटन से पहले इंडियन रिजर्व बटालियन के एक जवान को संदिग्ध उग्रवादियों के बम हमले में छर्रे लग गए और वह घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल पर दो बम छोड़े गए। पूरे इलाके में तनाव है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मणिपुर, मुख्यमंत्री, ओकराम इबोबी सिंह, संदिग्ध उग्रवादी, गोलीबारी, हमला, उखरूल हेलीपैड, मणिपुर राइफल, राज्य सीआईडी, आपात बैठक, Manipur, CM, Okram Ibobi Singh, Suspected militant, Gunfire, Attack, Ukhrul helipad, Manipur Rifles, State CID, Emergency Meeting
OUTLOOK 24 October, 2016
Advertisement