Advertisement
27 March 2017

मणिपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में 19 की मौत

google

पुलिस ने कहा कि टामेंगलॉन्ग जिले के खोन्गसांग में एक 300 मीटर गहरी खाई में एक वाहन गिर गया जिस वजह से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए।

उन्होंने कहा कि वाहन इंफाल जा रहा था लेकिन रास्ते में दोपहर को जिरीबाम-इंफाल राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हो गया।

वहीं सेनापति जिले में एक अन्य दुर्घटना में तड़के 10 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि दिमापुर की एक पर्यटक बस तड़के करीब साढ़े तीन बजे माकन और चाखुमाई इलाके के बीच एक झरने में गिर गई और 10 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 38 अन्य के जख्मी होने की खबर है।

Advertisement

तीसरा सड़क हादसा दोपहर सेनापति जिले के लारीचिंग में हुआ जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मणिपुर, सड़क हादसा, बचाव दल, मौत, Manipur, road accident, death
OUTLOOK 27 March, 2017
Advertisement