Advertisement
11 March 2018

झांसी मेडिकल कॉलेज ने किया शर्मसार, हादसे में कटे पैर को बना दिया तकिया

उत्तर प्रदेश के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में बेहद शर्मनाक घटना घटी है। आरोप है कि डॉक्टरों ने दुर्घटना में पैर कटने के बाद इलाज के लिए आए क्लीनर के पैर को उसके सिर के नीचे रखकर तकिया बना दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसकी जानकारी मिलने के बाद सीएमएस डॉ. हरीश चंद्र ने एक वरिष्ठ डॉक्टर सहित 4 लोगों को निलंबित कर दिया। जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई गई है। प्रिंसिपल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बता दें कि  घनश्याम (25) झांसी के एक स्कूल बस में क्लीनर है। शनिवार को बस बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी एक ट्रैक्टर को बचाते हुए हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान घनश्याम का पैर कट गया, उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया।

Advertisement

प्रिंसिपल साधना कौशिक ने बता या कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने घायल क्लीनर का तुरंत इलाज शुरू कर दिया था। डॉक्टरों को उसका सिर ऊपर रखने के लिए कुछ चाहिए था। तभी मरीज के किसी साथी ने कटे पैर को उसके सिर के नीचे रख दिया। एक समिति जांच कर रही है, अगर डॉक्टर या स्टाफ की गलती सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Man, severed leg, pillow, Jhansi medical hospital
OUTLOOK 11 March, 2018
Advertisement