Advertisement
25 May 2015

बिहार: जीटी रोड पर माओवादियों ने 32 वाहनों में लगाई आग

गूगल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनू महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 02 जीटी रोड पर माओवादियों द्वारा आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुए 32 वाहनों में गैस सिलेंडर लदे हुए चार ट्रक, एक डीजल टैंकर और एक कार शामिल है। उन्होंने बताया कि अपनी सहयोगी सरिता गंझू की मौत के विरोध में माओवादियों ने 25 और 26 मई को बिहार और झारखंड में बंद की घोषणा कर रखी है।

सरिता गत 17 मई को मारी गई थी। माओवादियों का आरोप है कि शीर्ष महिला नेता की हत्या सीआरएपीएफ की कोबरा बटालियन ने फर्जी मुठभेड की। वाहनों में आग लगाने से पूर्व माओवादियों ने वाहन चालकों को गाड़ी से उतार दिया था। वाहनों में आग के कारण जीटी रोड पर बीती देर रात्रि एक बजे से प्रात: पांच बजे तक वाहनों का परिचालन ठप्प रहा।

बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पहुंचकर जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन शुरु करवाया गया। प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक शालिन ने इस घटना के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को माओवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने तथा माओवादियों के बंद के मद्देनजर सभी थानों को सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जीटी रोड, माओवादी, 28 वाहनों में आग, आमस थाना, विसनपुर, मनू महाराज, सीआरएपीएफ, फर्जी मुठभेड, बिहार, झारखंड, सरिता गंझू की मौत, GT Road, Maoists, 28 vehicles on fire, police Ams, Visnpur, Manu Maharaj, Siarapif, fake encounter, Bihar, Jharkhand, Sarita Ganju death
OUTLOOK 25 May, 2015
Advertisement