Advertisement
09 August 2017

सीएम फडणवीस ने मराठा आरक्षण का मामला पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजा

शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा (एमकेएम) के बैनर तले बुधवार को मुंबई में मराठी लोग विशाल शांति मार्च निकाला। बायखला के जीजामाता उद्यान से शुरू हुआ ये मार्च शाम पांच बजे के क़रीब आज़ाद मैदान पर खत्म हुआ।

इस बीच मराठा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने विधान भवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस से मुलाकात की और अपनी मांग रखी। इस दौरान सभी राजनैतिक पार्टीयों के नेता भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठों को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण दिये जाने की दिशा में अहम कदम उठाने की बात कही है। इसके अलावा सीए  फडणवीस ने 605 कार्यक्रमों में आरक्षण देने का भरोसा दिया है। साथ ही 60 प्रतिशत की योग्यता को भी खत्म करने की बात कही है।

सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि मराठा आरक्षण की मांग को बैकवर्ड क्लास कमिशन को रेफर कर दिया है, जो मराठाओं को आरक्षण देने के आधार और संभावनाओं का अध्ययन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर जिले में मराठी समाज के छात्रों के लिए हॉस्टल बनाएगी। इसके लिए सरकार हर जिले में जमीन और 5 करोड़ की राशि मुहैया करायेगी।

Advertisement

गौरतलब है कि महाराष्ट्र का मराठा समुदाय लंबे समय से अपने लिए नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहा है। इस मांग के समर्थन में पिछले साल भी पूरे राज्य में 57 जगहों पर अलग-अलग रैलियां हो चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai, Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Maratha Morcha, OBC reservation for Marathas, Mumbai, Maratha reservation, maratha kranti morcha, Maratha agitation
OUTLOOK 09 August, 2017
Advertisement