Advertisement
14 February 2016

'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के दौरान भीषण आग

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अमिताभ बच्चन और आमिर खान सहित तमाम राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। उन्हें तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। आपदा नियंत्रण विभाग ने बताया कि नेताओं और बाॅलीवुड हस्तियों सहित वहां मौजूद सभी वीवीआईपी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

महाराष्ट्र रजनी कार्यक्रम के दौरान जब लावणी की प्रस्तुति हो रही थी, उसी दौरान आग लगी। मौके पर 16 दमकल गाडि़यां और पानी के छह टैंकर पहुंच गए हैं और आग बुझाने में जुटे रहे। वहां मौजूद मुख्यमंत्री फडणवीस खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फडनवीस ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और 'मेक इन इंडिया' के अन्य कार्यक्रम इससे प्रभावित नहीं होेंगे। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मेक इन इंडिया, कार्यक्रम, मुंबई, आग, स्‍टेज, महाराष्‍ट्र, मुख्‍यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस
OUTLOOK 14 February, 2016
Advertisement