Advertisement
13 June 2021

दिल्ली के रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप मदनपुर खादर में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख

FILE PHOTO

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर रात एक रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में भीषण आग लगने से 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग को रात करीब 11.55 बजे इसकी सूचना मिली। गनीमत रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं। तड़के करीब तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के अनुसार, कालिंदी कुंज थाने में रोहिंग्या कैंप में आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर.पी. मीणा ने कहा कि आग में 270 रोहिंग्या शरणार्थियों की 56 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और कार्रवाई की जा रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Rohingya, refugee, camp, Madanpur Khadar, burnt
OUTLOOK 13 June, 2021
Advertisement