Advertisement
23 May 2017

एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी की हार, कांग्रेस और आप ने मारी बाजी

FILE PHOTO

सराय पीपल  थाला वार्ड में 21 मई को जबकि मौजपुर में 14 मई को उपचुनाव हुआ था । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के निधन के कारण 23 अप्रैल को नगर निगमों के इन दो वार्डों में होने वाला चुनावों को रद्द कर दिया गया था। पिपलथाला वार्ड में कांग्रेस को 2700 वोटों से जीत मिली और बीजेपी को हार वहीं, मौजपुर वार्ड में आप 699 वोट से जीती, यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही। गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 सीटों पर विजय हासिल हुई थी। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 63 सीटों में से 47 पर बीजेपी, 11 पर आम आदमी पार्टी, 3 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर अन्य की जीत हुई थी। उत्तरी दिल्ली की 103 सीटों में से 64 पर बीजेपी, 21 पर आम आदमी पार्टी, 15 पर कांग्रेस और 3 सीटों पर अन्य की जीत हुई थी। दक्षिणी दिल्ली की 104 सीटों में से 70 पर बीजेपी, 16 पर आम आदमी पार्टी, 12 पर कांग्रेस और 6 सीटों पर अन्य की जीत हुई थी। इन नतीजों के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई थी। कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं ने इस हार के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ को जिम्मेदार बताया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, DELHI, BYPOLL, MCD
OUTLOOK 23 May, 2017
Advertisement