Advertisement
29 December 2015

दादरी कांडः अखलाक के फ्रिज में गोमांस नहीं मटन था

गूगल


हालांकि अभी फोरसिंक जांच की रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन वेटनरी विभाग की जो रिपोर्ट मिली है उससे यह पता चल गया है कि मांस का टुकड़ा बीफ का नहीं बल्कि मटन का था। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य वेटनरी आॅफिसर एस.के. द्विवेदी का कहना है कि पुलिस ने मीट के टुकड़ों की जांच करने के लिए कहा था जिसमें यह बकरे का मीट प्रतीत होता है। द्विवेदी ने भी कहा कि जब तक फोरसिंक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सही तथ्य का पता नहीं चलेगा।


गौरतलब है कि इस घटना ने देश में सियासी हलचल मचा दिया था। उस समय बिहार में विधानसभा चुनाव होेने वाले थे और इस घटना की गूंज वहां भी पहुंची और इसको लेकर सियासी दलों के बीच खूब जुबानी जंग भी चली। अखलाक की जहां पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी वहीं उसके बेटे को भी अधमरा कर दिया गया था। जिसका लंबे समय तक इलाज चलता रहा। इस घटना के बाद पुलिस ने आठ लोगों को आरोपी बनाया था जिसकी वजह से गांव में तनाव बना हुआ था। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अखलाक के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिसाहड़ा, इखलाक, अखिलेश यादव, मुआवजा, बिहार, विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 29 December, 2015
Advertisement