Advertisement
10 May 2017

फाॅरेंसिक जांच का खुलासा, जयपुर के रब्बानी होटल में नहीं था गोमांस, फिर भी होटल सील

19 मार्च को जयपुर के हयात रब्बानी होटल से जब्त किए गए मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। जांच में उक्त मांस के बीफ होने की किसी भी संभावना से इंकार किया गया है। इस मामले में कथित गौेरक्षकों के उत्पीड़न का शिकार हुए होटल मालिक नईम रब्बनी नेआउटलुक को बताया कि वह पहले दिन से कह रहेे हैं कि उनके यहां से पकड़ा गया मांस बीफ नहीं बल्कि चिकन था, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। उसी दिन से उनका होटल सील है।

राजस्थान पुलिस के डिप्टी कमिशनर अशोक गुप्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि रब्बनी होटल से बरामद मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, वह बीफ नहीं था। गौरतलब है कि 19 मार्च को आधी रात 100 से ज्यादा कथित गौरक्षकाेें ने रब्बानी होटल पर धावा बाेेेलकर गोमांस परोसने का आरोप लगाया था। इसके बाद नगर निगम ने होटल सील कर दिया था।  

अदालती आदेश के बावजूद नहीं हटी सील

Advertisement

होटल के मालिक नईम रब्बानी का कहना है कि जिला और सत्र अदालत ने 29 अप्रैल को सात दिनों के भीतर उनका होटल की सील खोलने केे निर्देश नगर निगम को दिए थे। लेकिन आज तक इस आदेश का पालन नहीं हुआ है। अदालत के आदेश को लेकर कई दिनों से वह नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन होटल की सील नहीं खोली गई। रब्बानी कहते हैं, "मुझे लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जो लोग होटल में काम करते हैं वे भी बेरोजगार हैं। यह कई परिवारों की रोजी-रोटी का सवाल है।"

फिर क्यों हो रही देरी

जयपुर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अदालत के आदेश की एक प्रति प्राप्त नहीं हुई है। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सोहनलाल ने मंगलवार को मीडिया से कहा, "मैं छुट्टी पर था और अदालत के आदेश की प्रति नहीं मिली है। अगर कोई आदेश है, तो माननीय अदालत ने जो कुछ भी कहा है, हम उसका पालन करेंगे।" 

उधर, रब्बानी ने दावा किया कि अदालत के आदेश की कॉपी खुद उन्होंने सोहनलाल को दी थी। उनके पास इसकी रिसीविंग भी है। इसलिए यह गलत है कि जेएमसी के पास आदेश की प्रति नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Court order, hotel rabani, seal, JMC
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement