Advertisement
02 May 2018

MP में पुलिस भर्ती को लेकर फिर गड़बड़ी, एक ही कमरे में हुआ महिला-पुरुषों का मेडिकल टेस्ट

ANI

मध्य प्रदेश के धार में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर एससी-एसटी लिखने की घटना सामने आने के बाद अब और भी हैरान कर देने वाला मामला राज्य के भिंड में सामने आया है। यहां युवक और युवतियों का मेडिकल परीक्षण एक ही कमरे में कराने से विवाद खड़ा हो गया है।

एएनआई के मुताबिक, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण भिंड के जिला अस्पताल में किया जाना था। टेस्ट के दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला और पुरुष उम्मीदवारों का परीक्षण एक ही कमरे में कराया जा रहा था। यही नहीं, महिलाओं के परीक्षण के लिए कोई महिला डॉक्टर भी मौजूद नहीं थी।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुरुष अभ्यर्थियों को सबके सामने कपड़े उतरवाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। इससे पहले धार में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान एससी और एसटी उम्मीदवारों के सीने पर SC/ST लिख दिया गया था। इसको लेकर राज्य पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Medical examinations, district hospital
OUTLOOK 02 May, 2018
Advertisement