Advertisement
13 April 2018

उन्नाव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक निलंबित

file photo

उन्नाव बलात्कार मामले में शुक्रवार को जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, आपात अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा तीन अन्य डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई। इन पर जेल जाने से पहले और जेल जाने के बाद पीड़ित के पिता का समुचित इलाज नहीं करने का आरोप है।


दूसरी ओर, पीड़ित के चाचा ने बताया कि सीबीआइ ने पूरे परिवार के लोगों का अलग-अलग बयान लिया और साक्ष्य बाद में इकट्ठा किए जाने की बात की है। उन्होंने कहा कि हम लोग शनिवार को लखनऊ जाएंगे क्योंकि टीम (सीबीआइ) ने हमें वहां बुलाया है लेकिन हमें इसका कारण नहीं मालूम है।

Advertisement

वहीं, सीबीआइ की टीम बलात्कार के आरोप में हिरासत में लिए गए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पिछले 15 घंटे से पूछताछ कर रह है।

यह मामला तब जोर पकड़ने लगा जब पीड़िता ने उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया और अगले दिन पीड़िता के पिता की मृत्यु हो गई। उसके बाद सरकारी अमले ने तेजी पकड़ी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Unnao, rape, Medical, Superintendent, Hospital, suspended
OUTLOOK 13 April, 2018
Advertisement