Advertisement
03 September 2018

कोलकाता में बच्चों के 14 शव नहीं मेडिकल कचरा मिला था

कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में मिले नवजात बच्चों के कथित 14 शवों के मामले में नया मोड़ आ गया है। पैकेटों की जांच के बाद चिकित्सकों ने पूरी तरह से इस बात को खारिज कर दिया है कि इसमें बच्चों या मानव से जुड़े कोई अवशेष थे। चिकित्सकों के अनुसार यह मेडिकल कचरा था जिसे मेडिकल की भाषा में ड्राइ आइस भी कहा जाता है।
बाद में कोलकाता पुलिस ने कहा है कि प्लास्टिक के थैलों में शिशुओं के शव नहीं थे। दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डीसी नीलंजन बिस्वास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्लास्टिक थैलों में वास्तव में शव नहीं मेडिकल कचरा था।

असमंजस की स्थिति;
पैकेटों की जांच रिपोर्ट आने के पहले संबंधित विभाग के दो अधिकारियों ने पैकेटों में बच्चा होने की बात कह दी थी जिसे लेकर कुछ लोग इस पर सवाल उठाने लगे थे। हालांकि चिकित्सकों के बाद पुलिस की ओर पुष्टि हो जाने से स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि कचरे में बच्चों के शव नहीं थे।

क्या था मामला;
रविवार यानि 2 सितंबर को कोलकाता के दक्षिण इलाके हरिदेवपुर में एक प्‍लॉट में एक थैले में 14 पैकेट मिले थे। इस सभी पैकेट्स को पहले नवजात बच्चों का शव मानकर पुलिस ने जांच शुरु की थी। इतना ही नहीं पुलिस ने कहा था कि शव लगभग कंकाल में बदल चुके थे।

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी थी कि वीरान पड़े एक प्लॉट में सफाई कार्यक्रम के दौरान 14 बच्चों के कंकाल बरामद हुए। मामला सामने आते ही कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी और इस घटना से पूरे इलाके में लोग कथित तौर पर सकते में आ गए थे।

पुलिस खंगाल रही थी सीसीटीवी;
बेहला के डीसी नीलांजन बिस्वास ने कहा था कि “पोस्टमॉर्टम के बाद ही कंकालों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा हम उस इलाके की सीसीटीवी तस्वीरें भी खंगाल रहे हैं। पूरी जांच कल सुबह की जाएगी।“  

एक पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई थी कि बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह इसके पीछे हो सकता है। मामले की गंभीरता देखते हुए शहर के मेयर सावन चटर्जी और पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोलकाता, कोलकाता पुलिस, अपराध, बच्चों के शव
OUTLOOK 03 September, 2018
Advertisement