Advertisement
11 April 2020

मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने गई टीम पर पथराव, सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल, चार गिरफ्तार

FILE PHOTO

मेरठ के जली कोठी इलाके में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद इलाके को सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया।  पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दारोगा घायल हो गए हैं। कई थानों के सुरक्षा बल ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा, फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन पर एनएसए की कार्रवाई की गई है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुछ उपद्रवियों ने इलाका सील करने गई टीम पर हमला किया जिनमें चार को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन तबलीगी जमात से जुड़े हैं जबकि एक इलाके की मस्जिद का है।

सील करने पहुंची थी टीम

Advertisement

शुक्रवार को इन तीनों के नमूने की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। शनिवार सुबह दिल्ली गेट थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह बल लेकर जली कोठी स्थित एक गली को सील करने के लिए गए थे। इस दौरान वहां पर सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पुलिस जैसे ही लकड़ी की बल्लियां और अवरोधक लेकर पहुंची तो वहां रहने वाले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में सिटी मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी को चोट पहुंची।

फिलहाल मौके पर है शांति

पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही अन्य थानों की फोर्स जली कोठी के लिए निकल पड़ी, पुलिस बल ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के अनुसार फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग करने का काम शुरू कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 11 April, 2020
Advertisement