भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर हमला, फायरिंग के बाद फेंका ग्रेनेड
उत्तर प्रदेश के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के घर बीती रात हमला हुआ है। मेरठ में उनके घर पर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर ग्रेनेड भी फेंका। हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं।
मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से विधायक संगीत सोम का एक आवास कैंट एरिया में स्थित है। संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे। उनके घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही मेन गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें आईं। जानकारी के मुताबिक, गार्ड ने जैसे ही अपनी बंदूक संभाली, हमलावर ग्रेनेड फेंक कर फ़रार हो गया।
सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए उसे पानी की एक बाल्टी में डलवा दिया। मौके से कुल 4 खाली खोखे भी मिले हैं। इसके अलावा फॉरेंसिक जांच दल भी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हमले को लेकर विधायक संगीत सोम कहा, “मुझे कहीं से किसी तरह की धमकी नहीं मिली है। 2 साल पहले मुझे एक कॉल आई थी, जिसमें मुझे ग्रेनेड हमले में मारने की बात कही गई थी।”