Advertisement
24 March 2016

जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बनेंगी महबूबा मुफ्ती

आउटलुक

पीडीपी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की गुरुवार शाम हुई बैठक में 56 वर्षीय पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को विधायक दल की नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग ने बैठक के बाद कहा कि महबूबा मुख्यमंत्री पद के लिए नामित गईं हैं। महबूबा ने उनके नेतृत्व पर भरोसा करने और पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया।

 

महबूबा ने राज्य में सरकार गठन को लेकर करीब तीन महीने तक चले गतिरोध के दौरान पीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के समर्थन को लेकर उनका शुक्रिया भी अदा किया। इसी के साथ राज्य में सरकार गठन का रास्ता तय हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सरकार के शपथ ग्रहण के संबंध में ऐलान किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को महबूबा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गतिरोध, जम्मू कश्मीर, सरकार गठन, पीडीपी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, मुफ्ती सईद, महबूबा मुफ्ती, पीडीपी, विधायक दल, नेता, मुख्यमंत्री पद, उम्मीदवार, सासंद, मुजफ्फर बेग
OUTLOOK 24 March, 2016
Advertisement