Advertisement
26 March 2016

महबूबा का भाजपा से मतभेद से इनकार, राज्यपाल से मिलना तय

गूगल

जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की ओर से मनोनीत मुख्यमंत्री महबूबा पीडीपी और भाजपा के संयुक्त शिष्टमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात करे सरका बनाने का दावा पेश करेंगी। मुलाकात के दौरान भाजपा राज्यपाल को समर्थन का पत्र सौंपेगी। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने बताया,  भाजपा और पीडीपी संयुक्त रूप से आज दोपहर बाद साढ़े तीन बजे सरकार गठन के सिलसिले में राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात करेंगे। महबूबा के साथ भाजपा विधायक दल के नेता निर्मल सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद युगल किशोर, पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद तारिक हामिद कर्रा, मुजफ्फर हुसैन बेग शामिल होंगे।

 

इस बीच पीडीपी ने सरकार में मंत्री पद को लेकर भाजपा से मतभेद की खबर को अफवाह करार दिया है। पार्टी ने इस अफवाह को बेबुनियाद बताया कि नई सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और पीडीपी में मतभेद हैं। पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा, भाजपा और पीडीपी के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। ऐसे समय पर जबकि सरकार गठन का काम चल रहा है यह अफवाहें कि विभागों के बंटवारे को लेकर मतभेद हैं बेबुनियाद हैं। यह पूछे जाने पर कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिल बैठकर इस बारे में तारीख तय करेंगी। अख्तर ने बताया कि दोनो पार्टियां आज अपराह्न चार बजे के आसपास राज्यपाल से मिलेंगी और सरकार के गठन का दावा पेश करेंगी।

Advertisement

 

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा,  भाजपा राज्यपाल को गठबंधन सरकार के गठन के सिलसिले में समर्थन का पत्र सौंपेगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक उपयुक्त तिथि तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में आठ जनवरी को राष्ट्रपति शासल लगाया गया था। भाजपा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया था कि वह पीडीपी के साथ मिलकर कश्मीर में सरकार बनाएगी और पीडीपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती का समर्थन करेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीडीपी, पार्टी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर, राज्यपाल, एन एन वोहरा, पीडीपी, भाजपा, निर्मल सिंह, विधायक दल, PDP, Party President, Mahbooba Mufti, Jammu Kashmir, governor, N N vOHRA, bjp, Nirmal Singh
OUTLOOK 26 March, 2016
Advertisement