Advertisement
26 August 2016

मेवात बलात्कारः जांच के लिए पुलिस ने गठित की पांच टीमें

डींगरहेड़ी गांव में दो की हत्या,  एक नाबालिग और एक शादीशुदा के साथ गैंगरेप की घटना ने यहां के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार देर रात बदमाशों ने घर में रखे जेवर, रुपयों की जमकर लूट की और लोहे की रॉड और तेजधार हथियारों से सात लोगों को घायल भी कर दिया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना को अंजाम रात के समय करीब एक बजे दिया गया, जब सभी गहरी नींद में थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद रेवाडी रेंज की आईजी ममता सिंह,  मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। वे नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह घायल और पीड़ितों का हालचाल भी जानने गए। आईजी ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

 

पीड़ित परिवार गांव डींगरहेड़ी  में अपने खेत में अलग-अलग मकान बनाकर रहता है। रेप पीड़ित दोनों लड़कियों ने बताया कि रात के करीब एक बजे बदमाश आए। पहले उनके माता-पिता, चाचा-चाची और मामा-मामी के हाथ पीछे की तरफ बांध दिये। उसके बाद उन्होंने लाठी मारकर उनको जगाया। उसके बाद उनके माता-पिता और मामा-मामी के सामने चार बदमाशों ने रेप किया और उसके बाद उनके सामने ही उनकी हत्या कर दी।  परिवार के मुखिया ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे  और बहू  की हत्या कर दी। इसके अलावा सात लोगों को घायल कर दिया और आरोपियों ने इसी दौरान घर में रखे महिलाओं के सोने चादी के जेवर और नगद पैसे लूटकर फरार हो गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूपी के बुलंदशहर में हाईवे पर परिवार को बंधक बनाकर उनके सामने ही मां-बेटी से गैंगरेप किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्‍ट्रीय राजधानी, गुरुग्राम, हरियाणा, मेवात, तावडू
OUTLOOK 26 August, 2016
Advertisement