Advertisement
18 May 2020

उद्धव ठाकरे की राज्य से अपील; श्रमिकों के जाने का पड़ा असर, महाराष्ट्र के निर्माण में करें सहयोग

File Photo

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों प्रवासी श्रमिक इस विकट संकट की वजह से अपने मूल राज्य लौट चुके है। उन्होंने कहा कि इस विकट स्थिति स्थानीय नागरिक महाराष्ट्र की प्रगति और विकास में मदद करें। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 50,000 विनिर्माण उद्योग पहले से ही शुरू किए जा चुके हैं। जबकि ग्रीन जोन के 20 हजार से अधिक उद्योग के जल्द शुरू होने की उम्मीद हैं। जहाँ कहीं भी श्रमिकों की कमी है। वहां के लिए मैं स्थानीय लोगों से आगे बढ़ने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने का आह्वान करता हूं।

40 हजार एकड़ जमीन नए उद्योग के लिए: ठाकरे

लॉकडाउन के चौथे चरण में उद्योगों को गति देने को लेकर सीएम ठाकरे ने कहा कि जिन योजनाओं की घोषणा की गई है, उसे लाया जाएगा। नए उद्योग को भी स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। 40 हजार एकड़ जमीन को सरकार ने नए उद्योग के लिए रखा है। इन उद्योगों को बिना किसी अनुमति के शुरू करने की इजाजत दी जा रही है। हालांकि, प्रदूषण फैलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नए उद्योग वालों को सरकार महाराष्ट्र में आने का आमंत्रण दे रही हैं। जो उद्योग जमीन नहीं खरीद सकते हैं उन्हें किराए पर जमीन देने को तैयार हैं। यह गतिविधि ग्रीन जोन में शुरू किया जा सकता है। और जल्द ही रेड जोन भी ग्रीन जोन में बदल जाएगा।

Advertisement

रेड जोन में पर रियायत नहीं दी जा सकती

राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर सीएम कि राज्य में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस तरह की सख्ती मार्च में बरती गई। इसी वजह से अपनी स्थिति नियंत्रण में हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में धीरे-धीरे और भी रियायत दी जाएंगी। लेकिन, रेड जोन में रियायत नहीं दी जा सकती है।'

पांच लाख श्रमिकों को घर भेजने की हो चुकी व्यवस्था: उद्धव ठाकरे

सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पांच लाख श्रमिकों को उनके मूल राज्य भेजने की व्यवस्था की है। इसलिए, वो पैदल न जाएं। ठाकरे ने कोरोना के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक मुंबई में 19,967 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि पांच हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Migrants gone, CM Uddhav Thackeray, appeals to locals, help Maharashtra development
OUTLOOK 18 May, 2020
Advertisement