Advertisement
26 November 2020

26/11 की बरसी पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

FILE PHOTO

श्रीनगर के बाहरी इलाके परिमपोरा में गुरुवार को आतंकियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर हमला कर दिया जिसमे दो जवान मारे गए। पुलिस ने बताया कि परिमपोरा इलाके के खुसीपोरा में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने गोली चला दी, जिसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। बता दें कि 26 नंवबर 2008 को मुंबई में हुए एक आतंकी हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इससे पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरौटा क्षेत्र में 19 नवंबर को सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह(एसओजी) के दो जवान घायल हो गये थे। 

Advertisement

आठ नवंबर को जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर में एलओसी के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल और सेना के दो जवानों की  मौत हो गई थी। गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान भी शहीद हो गया था। इसमें तीन आतंकी  भी मारे गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Militant, attack, J-K, security, personnel, killed
OUTLOOK 26 November, 2020
Advertisement