Advertisement
23 May 2017

विधायक हत्याकांड: आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ को उम्रकैद

FILE PHOTO

प्रभुनाथ ने करीब 22 साल पहले हुए इस मामले में अदालत ने प्रभुनाथ के अलावा उनके दो सहयोगियों, दीनानाथ सिंह और पूर्व विधायक रितेश सिंह को भी दोषी करार दिया था। हत्या के मामले में अदालत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई गई। हालांकि प्रभुनाथ के भाई इस फैसले को चुनौती देने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

सीवान जिले के महाराजगंज सीट के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल से हुई थी। इसके बाद वे जनता दल यूनाइटेड के साथ जुड़ गए और लगातार महाराजगंज की राजनीति में सक्रिय रहे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MLA, Murder, RJD, MP, prabhunath, life imprisonment
OUTLOOK 23 May, 2017
Advertisement