Advertisement
14 March 2021

रांची में फिर मॉब लिंचिंग, चोर बताकर भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला

FILE PHOTO

रांची में फिर मॉब लिंचिंग की घटना घटी है। रांची के अनगड़ा थाना के सिरका पंचायत के महेशपुर गांव में शनिवार की देर रात एक युवक को चोर बताकर लोगों ने पीटकर मार डाला। पिछले सप्‍ताह रांची के अपर बाजार में जो ट्रक चोरी ही नहीं हुई उसकी चोरी के आरोप में एक युवक सचिन वर्मा की पिटाई के बाद मौत हो गई थी। इस सिलसिले में कोतवाली के दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।

अनगड़ा में मारा गया युवक मुबारक महेशपुर गांव का ही रहने वाला  मुबारक था। पेशे से ड्राइवर था। ब्रेड की सप्‍लाई करने वाले वाहन को चलाने के लिए रोज रात में  निकलता था। उसे चोर बताकर बगल के सिरका में कोई चालीस लोगों ने पोल में बांधकर पीटा। आरोपी, बाइक का टायर चोरी करने का आरोप लगा रहे थे। कहा जा रहा था कि जैक लेकर आया था जबकि बाइक से टायर निकालने के लिए जैक की दरकार नहीं होती। इससे पुलिस पूरे मामले में संदिग्‍ध और साजिश मान रही है। घटना के बाद गांव में तनाव है। हत्‍या से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया। बाद में प्रबुद्ध लोगों के हस्‍तक्षेप और पुलिस के समझाने के बाद लोग वापस हुए। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार पिटाई करने वालों की पहचान कर ली गई है। ग्रामीण एसपी के अनुसार घटना रात दो बजे की है। रविवार की सुबह कोई चार बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली। 21 नामजद और कोई बीस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारे गये मुबारक के भाई तबारक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार साहेब राम महतो ने चार दिन पहले मुबारक की हत्‍या की धमकी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 14 March, 2021
Advertisement