19 December 2015
उत्तराखंड में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 रही तीव्रता
मौसम विभाग के अनुसार तड़के तीन बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र भारत नेपाल सीमा पर था। विभाग के अनुसार चूंकि भूकंप मध्यम वेग का था और तड़के सुबह आया, उस वक्त सामान्यत: लोग सो रहे थे, इसलिए कई लोगों ने झटकों को महसूस भी नहीं किया। हालांकि बताया जा रहा है कि चमोली में लोग भूकंप के झटकों की वजह से नींद से जग गए। नेपाल से सटे पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उत्तराखंड राज्य अपनी पहाड़ियों और घाटियों के लिए जाना जाता है। महज कुछ साल पहले 2013 में आई प्राकृतिक आपदा से राज्य अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाया है। ऐसे में इस तरह के भूकंप के झटके लोगों में डर पैदा करते हैं।
Advertisement