Advertisement
08 May 2018

एक्टर की तरह बोलते हैं मोदी लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता- सोनिया गांधी

ANI

दो साल में पहली बार कर्नाटक में रैली करने मंगलवार को पहुंची यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और सिद्धरमैया सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने गिनाया। सोनिया गांधी ने कहा, 'मोदी जी पर कांग्रेस मुक्त भारत का जुनून है। उन्हें इसका भूत लगा है। कांग्रेस मुक्त भारत तो छोड़िए वो अपने सामने किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

सोनिया ने कहा, 'जहां भी मोदी जी जाते हैं ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करते हैं। वह हमारे इतिहास के हीरो का नाम अपने राजनीतिक फायदे के लिए लेते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, "मोदी जी इस बात को लेकर गर्व महसूस करते हैं कि वह बहुत अच्छे वक्ता हैं। मैं इस बात से पूरी तरह  सहमत हूं। वह एक एक्टर की तरह बोलते हैं। मैं खुश होती अगर उनके भाषण से देश की भूख मिटती लेकिन उनका यह भाषण किसी का पेट नहीं भर सकता। उसके लिए खाने की जरूरत होती है।"

Advertisement

सोनिया ने अपने हमले को और तेज करते हुए कहा, 'सभी राज्य जो सूखा प्रभावित थे उन्हें केन्द्र की ओर से मुआवजा दिया गया। कर्नाटक को सबसे कम मिला जो किसानों के घाव में नमक रगड़ने जैसा था। मैं मोदी जी से यह पूछना चाहती हूं कि यही आपका सबका साथ सबका विकास है?' 

सोनिया ने कहा, 'कर्नाटक के किसान सूखे की वजह से कष्ट सह रहे हैं। जब आपके सीएम सिद्धरमैया इस विषय पर पीएम से मिले तो उन्होंने सुनने से मना कर दिया। ऐसा करके उन्होंने सिर्फ किसान नहीं पूरे कर्नाटक का अपमान किया है।'

उन्होंने कहा, 'हमने गरीबों की हालत बेहतर करने के ‌लिए अथक मेहनत की है। हमने मनरेगा योजना की शुरुआत की जिस पर मोदी जी और बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई थी। एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहना ही कर्नाटक और देश का मूल स्वभाव है।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने कर्नाटक के  विकास के लिए काम किया है। आपको ये मालूम होना चाहिए जब बात कर्नाटक के विकास की आती है तो वर्तमान केंद्र सरकार पक्षपाती रवैए के साथ काम करती है। कांग्रेस ने कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाया है और यहां के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sonia gandhi, karnataka, congress, narendra modi, speech
OUTLOOK 08 May, 2018
Advertisement