10 December 2016
मोदी ने मां से मिल आशीर्वाद लिया
google
दिन की शुरुआत में बनासकांठा जिले के दीसा शहर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी रायसेन जिले में अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। उनकी 97 वर्षीय मां हीराबा यहीं पर रहती हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी की बैठक के लिए रायसेन से सात किलोमीटर दूर कोबा में भाजपा मुख्यालय आने से पहले प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया कि गांधीनगर पहुंचने के बाद मोदी जी करीब बीस मिनट तक अपनी मां के पास रूके। उसके बाद बैठक के लिए वह पार्टी मुख्यालय आ गए। बीते 17 सितंबर को मोदी अपने 66वें जन्मदिन पर मां हीराबा से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। (एजेंसी)