22 December 2016
मोदी की बहन मप्र के मां बगुलामुखी मंदिर में
मोदी की बहन ने मीडिया से कहा कि विरोध करना विपक्ष का काम लेकिन जनता प्रधानमंत्री के साथ है। इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य पूछने पर वह टाल गईं और कहा कि हमारी यहां के प्रति अटूट आस्था है। वह पहले भी यहां आ चुकी हैं और नोटबंदी के बाद से यह उनकी तीसरी यात्रा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी भी यहां आ चुके हैं। बसंती मोदी ने कहा कि बैंकों ने हेराफेरी की है और प्रधानमंत्री इसकी कड़ी सजा देंगे। जनता प्रधानमंत्री के साथ है।