23 May 2017
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू की बेटी मीसा के सीए गिरफ्तार
सीए पर मीसा को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में शेल कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
गौरतलब है कि लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के ठिकानों पर पिछले मंगलवार को आयकर विभाग ने छापे मारे थे। कहा जा रहा है कि इसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे।